मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जल जीवन मिशन की समीक्षा की, जिलाधिकारियों को दिए कड़े निर्देश।

देहरादून – मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में जल जीवन मिशन (JJM) के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारियों को जल जीवन मिशन के कार्यों की हर सप्ताह अनिवार्य समीक्षा करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने जे जे एम के तहत योजनाओं की भौतिक प्रगति, वित्तीय समापन, एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर), और गांवों की हर घर जल प्रमाणीकरण की रिपोर्ट तलब की।

सीएस ने जल जीवन मिशन के तहत कार्यों की गुणवत्ता को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने जिलाधिकारियों को फील्ड कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग और निरीक्षण के लिए प्रशासनिक मशीनरी के साथ तकनीकी टीम को सक्रिय करने का निर्देश दिया।

राधा रतूड़ी ने अपेक्षाकृत कम प्रदर्शन करने वाले जनपदों की रिपोर्ट पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित जिलाधिकारियों को योजना की नियमित मॉनिटरिंग तथा प्रत्येक सप्ताह समीक्षा कर एटीआर, हर घर जल प्रमाणीकरण और वित्तीय समापन की रिपोर्ट जल्द से जल्द शासन को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि जल संस्थान या जल मिशन द्वारा किसी भी स्थिति में जिलाधिकारी की अनुमति के बिना रोड कटिंग के कार्य नहीं किए जाएंगे। इसके अलावा, जिलाधिकारियों को जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन की व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेने की नसीहत दी गई है, जिसमें सीडीओ, बीडीओ और फील्ड अधिकारियों के माध्यम से योजना का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश शामिल हैं।

#ChiefSecretary #JalJeevanMission #RadhaRatudi #Review #WaterCertification #Monitoring

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here