मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिवभक्त कांवड़ियों के पैर धोकर किया स्वागत, हरकी पैड़ी में मौजूद कांवड़ यात्रियों के ऊपर की पुष्प वर्षा।

हरिद्वार – कांवड़ मेला पूरी तरह चरम पर पहुंच चुका है और गंगा घाटों से लेकर हाईवे केसरिया रंग में रंगा नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी आज हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांवड़ियों का स्वागत किया। उन्होंने खुद कांवड़ियों के पैर धोए। इसके बाद हरकी पैड़ी पर माैजूद कांवड़ यात्रियों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई।


इस दाैरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिवभक्त कांवड़ियों के चरण धोकर व फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया। इस दौरान कई कांवड़ियों से बातचीत कर प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया। शिवभक्तों के चेहरों पर दिखा संतुष्टि का भाव साक्षात भगवान शिव के आशीर्वाद की अनुभूति कराता है।

इस अवसर पर हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा भी की गई। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए अधिकारियों को व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here