पिथौरागढ़ – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट के प्रत्याशियों को जिताने के लिए दिन रात एक कर रहे है। प्रत्येक प्रत्याशी के क्षेत्रों में जाकर जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे इस बीच जनता का भी समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है।
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में डीडीहाट पहुंचे। जहां डीडीहाट मार्केट से मुख्यमंत्री ने रामलीला ग्राउंड तक पदयात्रा कर जनता से समर्थन की अपील की और भारी मतों से विजय बनाने का आह्वान किया।