देहरादून – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर शासकीय आवास परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई और राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।
सीएम धामी ने कहा कि हम संविधान निर्माताओं की अपेक्षाओं के अनुरूप राज्य में समानता, न्याय और एकता को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए, हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में राज्य के सभी नागरिकों को बिना किसी भेदभाव के समान अधिकार और अवसर देने के लिए समान नागरिक संहिता कानून लागू करने जा रहे हैं।
#RepublicDay2025 #ConstitutionPledge #PushkarSinghDhami #NationalFlag #UnityAndJustice #SamanNagrikSanhita #PMModiLeadership #Uttarakhand