मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री से कुंभ 2027 और विकास योजनाओं पर की अहम बैठक l

नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आगामी कुंभ 2027 को ध्यान में रखते हुए ऋषिकेश, हरिद्वार और अन्य तीर्थ क्षेत्रों के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की और केंद्र सरकार से सहयोग की अपील की।

मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश के गंगा कॉरिडोर में HT/LT विद्युत लाइनों के भूमिगतकरण और स्वचालन से जुड़े ₹547.83 करोड़ के प्रस्ताव को RDSS योजना के तहत मंजूरी देने पर केंद्रीय मंत्री का आभार जताया। साथ ही हरिद्वार कुंभ क्षेत्र के लिए ₹315 करोड़ के प्रस्ताव को भी योजना में शामिल कर जल्द स्वीकृति देने का अनुरोध किया।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान वाउचर प्रणाली और Whitelisting प्रक्रिया से निजी डेवलपर्स रुचि नहीं दिखा रहे हैं। उन्होंने केंद्र से अनुरोध किया कि पहले की तरह 40:40:20 की चरणबद्ध भुगतान प्रणाली को दोबारा लागू किया जाए, ताकि योजना की रफ्तार बढ़ाई जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में AHP घटक के तहत 15,960 आवासों का निर्माण चल रहा है, जिनमें से 15,281 आवासों का आवंटन किया जा चुका है। लेकिन कम CIBIL स्कोर और असंगठित आय के चलते कई लाभार्थियों को बैंकों से ऋण नहीं मिल पा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस पर बैंकों, एनबीएफसी, एसएलबीसी और आरबीआई को दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की।

धामी ने बताया कि राज्य सरकार ऋषिकेश-गंगा, हरिद्वार-गंगा और टनकपुर-शारदा रिवरफ्रंट को विश्वस्तरीय धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में काम कर रही है। इस दिशा में उन्होंने THDC की CSR निधि से ₹100 करोड़ के सहयोग का भी अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि अगर केंद्र सरकार का अपेक्षित सहयोग मिला, तो उत्तराखंड न सिर्फ कुंभ 2027 को भव्य और सुरक्षित रूप में आयोजित करेगा, बल्कि आवास और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में भी नई ऊँचाइयों को छुएगा।

इस पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here