कोटद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की जनसभा, बीजेपी के लिए भारी समर्थन की अपील…

पौड़ी/कोटद्वार – राज्य में चल रहे निकाय चुनावों के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार रैलियों के माध्यम से बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने कोटद्वार में जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी की विधानसभा सीट पर लोगों से वोट की अपील की।

सीएम धामी ने मालवीय उद्यान, कोटद्वार में आयोजित रैली में कहा कि इस क्षेत्र का ऐतिहासिक महत्व है, क्योंकि यहां से ऋतु खंडूरी विधायक हैं। उन्होंने बताया कि वह राज्यभर में यात्रा कर रहे हैं और जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त कर रहे हैं।

सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में कोटद्वार क्षेत्र का विकास ठप हो गया था। यहाँ के लोग योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे थे। कांग्रेस शासनकाल में नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार के बारे में सीएम ने लोगों को सचेत किया और कहा कि अब समय आ गया है कि बीजेपी को वोट देकर क्षेत्रीय विकास को तेज किया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए सत्ता में आना चाहती है, लेकिन बीजेपी का लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ जनता की सेवा करना है।

सीएम धामी ने जनता से अपील की कि वे बीजेपी को भारी बहुमत से जिताकर क्षेत्र के विकास में तेजी लाएं।

#CMDhami #Kotdwar #BJP #UttarakhandElections #RituKhanduri #LocalDevelopment #Congress #VoteForBJP #Elections2025 #Uttarakhand #PoliticalRally #BJPForDevelopment

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here