देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना के संदर्भ में सचिव आपदा प्रबंधन, आयुक्त कुमाऊँ मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बातचीत की। उन्होंने घटना की जानकारी ली और बचाव एवं राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए।
हादसे के तुरंत बाद एसडीआरएफ के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। रेस्क्यू और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि सभी घायल यात्रियों को शीघ्रता से चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए और मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता दी जाए।
सीएम धामी ने कहा कि सरकार इस दुखद घटना के प्रति पूरी तरह सजग है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि राहत और बचाव कार्य प्रभावी तरीके से किया जा सके। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि वे घटनास्थल पर लोगों की सुरक्षा और जरूरतों का विशेष ध्यान रखें।