देहरादून – जम्मू-कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं पर हुए आतंकवादी हमले में नौ लोगों की मृत्यु हुई है और 33 लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमले को सीएम धामी ने कहा कि रियासी, जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं पर हुए आतंकवादी हमले में कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है।
इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करता हूँ और पूर्ण विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि मानवता के ये दुश्मन बख्शे नहीं जाएँगे। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।