उत्तरकाशी – सीमांत क्षेत्र भटवाड़ी, उत्तरकाशी में आयोजित रोडशो में सम्मिलित होकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय जनता से लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की।
सीएम धामी ने कहा कि जनता से मिले असीम स्नेह व अपार जनसमर्थन से अभिभूत हूँ। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि क्षेत्रवासियों के उत्साह को देख कर मैं आश्वस्त हूँ कि इस लोकसभा चुनाव में उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता न केवल भाजपा को जिताने जा रही है अपितु पिछली बार के जीत के अंतर का रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रही है।