पौड़ी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संयुक्त रूप से यमकेश्वर विकासखंड के अंतर्गत स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि राज्य सरकारें बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस नए विद्यालय भवन के निर्माण से क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा के अवसर मिलेंगे और उनका सर्वांगीण विकास संभव होगा।
कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी उपस्थित थे। सभी नेताओं ने विद्यालय के उद्घाटन को ऐतिहासिक कदम बताया और यह सुनिश्चित किया कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में और भी सुधार होंगे।