मुनस्यारी में सीएम ने जवानों के साथ ली चाय की चुस्की, स्थानीय लोगों का जाना हाल

सीएम धामी इन दिनों पिथौरागढ़ दौरे पर हैं। जहां मंगलवार को सीएम ने विकास योजनाओं की समीक्षा की थी तो वहीं बुधवार सुबह वो मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस दौरान उन्होंने जवानों के साथ चाय की चुस्की का आनंद लिया और स्थानीय लोगों से बातचीत की।

मुनस्यारी में सीएम ने जवानों के साथ ली चाय की चुस्की

मुनस्यारी में सुबह भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने देश के प्रहरी आईटीबीपी जवानों व स्थानीय लोगों के साथ चाय की चुस्कियों का आनन्द लिया। सीएम ने सड़क किनारे गुड़ वाली चाय के साथ अपनी पुरानी यादों को भी ताजा किया। 

जनता से योजनाओं का फीडबैक भी लिया

मॉर्निंग वॉक के दौरान उन्होंने स्थानीय जनता का कुशलक्षेम जाना। इसके साथ ही उन्होंने उनसे बात कर सरकार द्वारा संचालित विकासपरक और जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक भी लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here