मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी आपदा नियंत्रण कक्ष से राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा की!

उत्तरकाशी: धराली क्षेत्र में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के मद्देनज़र मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तरकाशी स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष से राहत और बचाव कार्यों की गहन समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और सेना के प्रतिनिधियों से स्थिति की वस्तुनिष्ठ जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि राहत कार्यों को तेज़ गति से आगे बढ़ाया जाए

उन्होंने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्र में रेस्क्यू एवं मेडिकल कैंप स्थापित कर दिए गए हैं, और भोजन व आवश्यक सामग्री की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है, ताकि प्रभावित लोगों को तत्काल राहत मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिए गए हैं और सभी संबंधित एजेंसियाँ आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रही हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय वायुसेना के चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टर पूरी तरह तैयार स्थिति में रखे गए हैं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तेजी से राहत एवं निकासी कार्य किया जा सके।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर प्रभावित नागरिक तक सहायता पहुँचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और राहत कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

यह भी पढ़े 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here