नैनीताल: नैनीताल में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के फुटबॉल प्रतियोगिता के अवलोकन और पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। समारोह में पहुंचने पर मुख्यमंत्री धामी ने फुटबॉल मैदान में जाकर खिलाड़ियों से परिचय लिया और उनका उत्साहवर्धन किया।
मुख्यमंत्री धामी ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर में लगातार सुधार हो रहा है और इस दिशा में राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं।
सीएम धामी ने कहा, “उत्तराखंड में अब खेलों को बढ़ावा देने के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं मिल रही हैं और हम लगातार यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे खिलाड़ियों को हर संभव सहायता मिले।”
उन्होंने यह भी कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के तहत राज्य में खेलों की जगहों को आधुनिक बनाना और खिलाड़ियों के लिए बेहतर अवसर पैदा करना उनकी प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड खेलों के क्षेत्र में एक नया मापदंड स्थापित कर रहा है, जहां खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मिल रही हैं।
FootballCompetition, ChiefMinisterPushkarSinghDhami, 38thNationalGames, SportsInfrastructure, PlayerEncouragement
#FootballCompetition, #ChiefMinisterPushkarSinghDhami, #38thNationalGames, #SportsInfrastructure, #PlayerEncouragement