चमोली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को चमोली जिले के कर्णप्रयाग स्थित सेवाई में संचालित ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों से परियोजना की प्रगति, रेलवे स्टेशन पर हो रहे कार्य और अवस्थापना सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने परियोजना में योगदान दे रहे श्रमिकों से भी मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।
“पहाड़ों तक रेल पहुंचाने का सपना हो रहा साकार”
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड के विकास का सपना साकार हो रहा है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन उत्तराखंड के लिए विकास का एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। इस परियोजना से चार धाम रेल कनेक्टिविटी से जुड़ जाएंगे, जिससे न केवल प्रदेशवासियों को बल्कि तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को भी अत्यधिक लाभ मिलेगा।
परियोजना की विशेषताएं और प्रगति
परियोजना के अधिकारियों ने जानकारी दी कि 125 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन में 16 सुरंगें और 12 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। गौचर के भट्टनगर से सेवाई तक 6.3 किलोमीटर स्केप टनल का कार्य 25 दिसंबर को पूरा कर लिया गया है, जबकि 6.2 किलोमीटर मेन टनल का निर्माण मार्च 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। सेवाई में रोड ब्रिज और रेल ब्रिज का काम भी तेजी से प्रगति पर है। परियोजना का अधिकांश कार्य दिसंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रेल परियोजना न केवल उत्तराखंड में यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि तीर्थयात्रा और पर्यटन को भी बढ़ावा देगी। यह परियोजना राज्य के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी और शीतकालीन यात्रा को आसान बनाएगी।
निरीक्षण के दौरान कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी समेत कई अन्य नेता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। रेल विकास निगम के एजीएम अजय कुमार और डीजीएम भूपेंद्र सिंह ने परियोजना की प्रगति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना न केवल वर्तमान को बेहतर बनाएगी बल्कि राज्य के भविष्य के विकास में भी अहम भूमिका निभाएगी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड को अवस्थापना विकास के क्षेत्र में अनेक सौगातें मिली हैं, जो राज्य को आत्मनिर्भर और प्रगति की ओर अग्रसर करेंगी।
#RishikeshKarnaprayagRailProject, #InfrastructureDevelopment, #TunnelConstruction, #UttarakhandTourism, #ChiefMinisterInspection