देहरादून में आज घर से निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक प्लान, वरना होना पड़ेगा परेशान

traffic-alert

31 अक्टूबर को प्रकाश पर्व के अवसर पर शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके मद्देनजर यातायात प्लान किया गया है। इसिलए आज घर से निकलने से पहले एक बार पहले यातायात प्लान जरूर देख लें। वरना आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

आज घर से निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक प्लान

देहरादून में आज प्रकाश पर्व के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जो कि दोपहर 1 बजे से शुरू होकर शाम 6 तक निकलेगी। इस दौरान शहर के कई इलाकों में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। बता दें कि शोभा यात्रा गुरूद्वारा पटेल नगर – सहारनपुर चौक – लक्खी बाग पुलिस चौकी – दर्शनी गेट – धामावाला- पलटन बाजार – दर्शनलाल चौक – बुद्धा चौक – सुभाष रोड़ – गुरूद्वारा नानक निवास सुभाष रोड पर समाप्त हो जाएगी।

शोभायात्रा के साथ–साथ यातायात भी चलेगा

शोभायात्रा के साथ–साथ यातायात भी चलेगा। शोभा यात्रा सडक के बांयी ओर चलेगी साथ ही दाहिने तरफ से यातायात भी चलता रहेगा। आवश्यकता पड़ने पर आंशिक रूप से पटेलनगर मण्डी, लालपुल, बल्लीवाला चौक और सहारनपुर चौक से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।

ट्रैफिक प्लान जरूर देखें वरना होना पड़ेगा परेशान

 1. शोभा यात्रा के सहारनपुर चौक पर पहुंचने पर पटेलनगर मण्डी / कांवली रोड से आने वाले ट्रैफिक को आंशिक रूप से बल्लीवाला से डायवर्ट किया जाएगा। सहारनपुर चौक से ट्रैफिक को रोक –रोक कर निकाला जाएगा।
2. शोभा यात्रा के दर्शनी गेट की ओर पूर्णतः प्रवेश करने पर सभी जगह से यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।
3. शोभा यात्रा के घण्टाघर से दर्शनलाल की ओर जाने पर चकराता रोड से आने वाले ट्रैफिक को ओरियन्ट चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा। ओरियन्ट चौक से घण्टाघर जाने वाले ट्रैफिक को रोक –रोक कर छोडा जाएगा।
4.शोभा यात्रा के दर्शन लाल चौक पहुँचने पर तहसील चौक से आने वाले ट्रैफिक को घण्टाघर की ओर डायवर्ट किया जायेगा, साथ ही लैन्सडॉन चौक से दर्शन लाल चौक की ओर आने वाले ट्रैफिक को कनक चौक की ओर भेजा जाएगा।
5. शोभा यात्रा के बुद्धा चौक पहुँचने पर दून चौक से आने वाले ट्रैफिक को दर्शन लाल चौक की ओर भेजा जाएगा। साथ ही क्रॉस रोड से बुद्धा चौक पर आने वाले ट्रैफिक को मनोज क्लिनिक से सीजेएम तिराहा की ओर भेजा जाएगा।
6. शोभा यात्रा के दर्शन लाल चौक पास करने पर लैन्सडॉन चौक से ट्रैफिक दर्शन लाल की ओर भेजा जाएगा।
7. शोभा यात्रा के बुद्धा चौक पास करने के पश्चात मनोज क्लिनिक और बुद्धा चौक से ट्रैफिक को क्रॉस रोड की ओर भेजा जाएगा।
8. शोभा यात्रा के दौरान एमकेपी चौक से यातायात को रोक- रोक छोडा जायेगा । साथी सीएमआई / रेसकार्स चौक से कोई भी ट्रैफिक एमकेपी चौक की ओर नहीं भेजा जाएगा।  शोभा यात्रा के गुरूद्वारा में प्रवेश करने पर यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here