
देहरादून : मसूरी नगर पालिका सभागार में हुई टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में उस समय हंगामा हो गया, जब कुछ पटरी कारोबारियों ने प्रशासन पर भेदभाव और आपसी फूट डालने के आरोप लगाए। आक्रोशित कारोबारियों ने कमेटी को भंग करने की मांग तक रख दी।
मसूरी टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में हंगामा
नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पात्र पटरी कारोबारियों की पहचान और उनके व्यवस्थित पुनर्वास पर चर्चा हुई। अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन ने स्पष्ट किया कि मॉल रोड को पूरी तरह वेंडर जोन फ्री घोषित किया जा चुका है और यहां किसी भी सूरत में पटरी नहीं लगेगी।
मसूरी का मॉल रोड रहेगा वेंडर फ्री
प्रशासन अन्य स्थानों पर वेंडर जोन विकसित कर रहा है। जहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। एसडीएम राहुल आनंद ने चेतावनी दी कि मॉल रोड पर पटरी लगाने वालों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि लक्ष्य पात्र कारोबारियों का स्थायी पुनर्वास है, राजनीति के दबाव में नियमों से समझौता नहीं होगा।


