उत्तरकाशी – उत्तरकाशी में हाल ही में आयोजित जनाक्रोश रैली के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने स्टील की बोतल फेंकने और पथराव करने वालों की तस्वीरें जारी की हैं। हालांकि, ये तस्वीरें स्पष्ट नहीं हैं। पुलिस ने बताया कि अगर किसी को इन उपद्रवियों की पहचान में मदद मिलती है, तो वे कोतवाली और मनेरी के प्रभारी निरीक्षक को सूचित करें।
बवाल की पृष्ठभूमि
24 अक्तूबर को जिला मुख्यालय में एक धार्मिक संगठन ने मस्जिद के खिलाफ जनाक्रोश रैली का आयोजन किया था। भटवाड़ी रोड पर प्रदर्शनकारियों ने तय मार्ग के बजाय दूसरी दिशा में जाने का प्रयास किया, जिससे गतिरोध उत्पन्न हुआ। इसी दौरान, कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर स्टील की बोतलें फेंकी, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। इस झड़प में नौ पुलिसकर्मी सहित कुल 27 लोग घायल हुए।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में आठ नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। बवाल के बाद से ही पुलिस उपद्रवियों की पहचान के लिए वीडियो और फोटोग्राफ खंगाल रही थी। मंगलवार शाम को कुछ उपद्रवियों की तस्वीरें जारी की गईं, लेकिन ये स्पष्ट नहीं हैं। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार उपद्रवियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है और कुछ फुटेज भी प्राप्त हुई हैं, जिनके लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है।
जानकारी देने की अपील
पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की है कि यदि किसी को उपद्रवियों के बारे में जानकारी हो, तो वे तुरंत संपर्क करें।
#Uttarkashi #JanakroshRally #Police #Action #Steelbottle #StonePelting #Protest #Religious #Organization #ForensicExpert #LawEnforcement #PublicSafety