बरसाती नाले में फंसे युवकों के लिए देवदूत बनी चमोली पुलिस, बद्रीनाथ से पांडुकेश्वर की ओर जा रहे थे कार सवार।

चमोली – उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। जगह-जगह से भूस्खलन और नदी नाले उफान पर हैं। नदी नालों के उफान पर आने से प्रदेशभर में अलग-अलग जगहों में अभी तक एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है। सोमवार देर रात दो कार सवार युवक बरसाती नाले में फंसे गए। सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।

उफनते नाले में फंसे दो युवक

सोमवार देर रात दो कार सवार बद्रीनाथ से पांडुकेश्वर की ओर जा रहे थे। इस दौरान अचानक पहाड़ी से भारी मलबा आ गया। पहाड़ी से आए मलबा और पानी के कारण कार सवार कंचननाला के बीच में ही फंस गए। खतरे की आशंका को देख दोनों युवक वाहन से उतरे और भागने लगे। जिनमें से एक युवक बद्रीनाथ को तरफ भागा तो दूसरा युवक नाले के उस पार ही फंस गया।

SDRF की टीम ने किया सकुशल रेस्क्यू

दोस्त के रेस्क्यू के लिए युवक देवदर्शिनी बैरियर पर पहुंचा। जहां युवक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने फंसे युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। मंगलवार सुबह प्रशासन की टीम ने नाले में फंसी कार को भी बाहर निकाल दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here