चमोली: बिजली गुल की समस्या से मिलेगी निजात

विज़न 2020 न्यूज:  उत्तराखंड के चमोली में अब लोगों को अब बिजली संकट से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। यूपीसीएल के सिमली में बने 132 केवी के सबस्टेशन ने काम करना शुरू कर दिया है। अब पिंडर घाटी, पोखरी, गैरसैंण और नंदप्रयाग तक के उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज और बिजली गुल होने की समस्या से निजात मिल सकेगी। आपको बता दें कि सिमली में करीब ढाई करोड़ की लागत से 132 केवी का विद्युत सब स्टेशन वर्ष 2010 में बनकर तैयार हो गया था, लेकिन विद्युत सबस्टेशन को जोड़ने वाली लाइनों का निर्माण नहीं होने से इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था।। वर्ष 2014 में यहां लाइनों का निर्माण शुरू होने पर ट्रायल के तौर पर यूपीसीएल ने नौटी और नारायणबगड़ फीडर को शुरू कर दिया। 33 केवी के कर्णप्रयाग और पोखरी फीडर भी बनकर तैयार हैं। नंदप्रयाग और गौचर फीडर भी जल्द तैयार कर लिए जाएंगे। अब तक चमोली जिले को श्रीनगर से आने वाली 66 केवी की लाइन से बिजली दी जा रही थी, जिससे बिजली गुल होने की समस्या बनी रहती थी।अब 66 केवी के साथ-साथ 132 केवी की लाइन आने से जहां लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी, वहीं अलग-अलग फीडर से विद्युत वितरण होने से लाइन में बार-बार फाल्ट भी नहीं आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here