चमोली डीएम संदीप तिवारी ने सादगी से रचाई शादी, समाज को दिया गहरा संदेश…………..

चमोली : जहां आजकल शादियों को भव्य आयोजन और तड़क-भड़क से जोड़ा जाता है, वहीं उत्तराखंड के चमोली जिले के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने अपनी शादी को सादगी, परंपरा और जिम्मेदारी की मिसाल बना दिया। उन्होंने हल्द्वानी की डॉ. पूजा डालाकोटी से 28 अप्रैल को कोर्ट मैरिज की और फिर गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर में जाकर भगवान से आशीर्वाद लिया।

सादी शादी, गहरी सोच
डीएम संदीप तिवारी ने बताया कि जनवरी 2025 में परिवारों की आपसी सहमति से बातचीत शुरू हुई और पहली मुलाकात के बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज का निर्णय लिया। उन्होंने कहा, “हमने हिमाचल की पारंपरिक शादी से प्रेरणा लेकर मंदिर में विवाह का फैसला किया।”

डॉ. पूजा ने भी इसे दो परिवारों के विचारों के मेल का प्रतीक बताया: “शादी केवल रस्म नहीं, यह दो परिवारों और सोच का मिलन है।”

कौन हैं संदीप तिवारी और पूजा डालाकोटी?
संदीप तिवारी, 2017 बैच के आईएएस अधिकारी, हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से ताल्लुक रखते हैं। वे उत्तराखंड में एसडीएम, सीडीओ नैनीताल, KMVN के प्रबंध निदेशक और अब चमोली के डीएम हैं।

डॉ. पूजा डालाकोटी, हल्द्वानी की निवासी हैं और सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।

समाज के लिए प्रेरणा
यह विवाह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और युवाओं में “कम खर्च, ज्यादा समझ” का संदेश फैला रहा है। इस तरह का कदम यह दर्शाता है कि एक बेहतर समाज बनाने के लिए व्यक्तिगत उदाहरण कितने प्रभावशाली हो सकते हैं।

#IASSimpleWedding #SandeepTiwariIAS #TempleWeddingIndia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here