Almora के सिरकोट में 250 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, SDRF कार में फंसे चालक की बचाई जान

almora accident

Almora : अल्मोड़ा सुबह-सुबह एक कार हादसे का शिकार हो गई। सिरकोट के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार का दरवाजा लॉक होने के कारण चालक अंदर ही फंस गया।

Almora के सिरकोट में गहरी खाई में गिरी कार

अल्मोड़ा के सिरकोट में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह लगभग 7.35 बजे जिला नियंत्रण कक्ष अल्मोड़ा द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कपड़खान से पहले सिरकोट नामक स्थान पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई है। सूचना मिलते ही SDRF टीम पोस्ट सरियापानी से उपनिरीक्षक पंकज डंगवाल के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।

SDRF कार में फंसे चालक की बचाई जान

घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन रात्रि में ही दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया था। वाहन लॉक होने के कारण वाहन चालक अंदर ही फंसा हुआ था।

SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत कर कटर की सहायता से वाहन को काटकर चालक को घायल अवस्था में सुरक्षित बाहर निकाला गया। तत्पश्चात घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए बेस अस्पताल अल्मोड़ा भेजा गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here