रिस्पना पुल पर चलती कार में लगी आग, पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टला

rispana

राजधानी देहरादून में रिस्पना पुल पर एक चलती कार में आग लग गई। जिस से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। वरना कोई अप्रिय घटना हो सकती थी।

रिस्पना पुल पर चलती कार में लगी आग

रिस्पना पुल पर एक चलती कार आग का गोला बन गई। मिली जानकारी के मुताबिक कार में सवार चार युवक छिद्रवाला की ओर से आ रहे थे। जो मूल रूप से हल्द्वानी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। आग लगते ही युवकों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टला

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि ये युवक आयुष एकेडमी से क्रिकेट खेलकर लौट रहे थे, तभी अचानक गाड़ी में आग लग गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि वाहन को नुकसान पहुंचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here