हरिद्वार में नकल माफिया पर बुलडोजर, खालिद मलिक के रिश्तेदार की अवैध संपत्ति ध्वस्त

हरिद्वार: यूकेएसएसएससी पेपर लीक कांड में उत्तराखंड सरकार का बुलडोजर एक्शन जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद प्रशासन ने एक बार फिर नकल माफियाओं के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए मुख्य आरोपी खालिद मलिक के नजदीकी रिश्तेदारों की अवैध संपत्ति पर बड़ी कार्रवाई की है।

हरिद्वार के सुल्तानपुर इलाके में प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को एक अवैध दुकान को ध्वस्त कर दिया। पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहा। यह कार्रवाई नकल माफिया के खिलाफ सरकार की “जीरो टॉलरेंस” नीति का स्पष्ट संकेत है।

प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में साफ संदेश गया है कि कोई भी नकल माफिया कानून से ऊपर नहीं है। कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और सरकार की इस सख्ती का समर्थन किया।

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया: सरकार ने जो कदम उठाया है वो बिल्कुल सही है। जब तक ऐसे लोगों पर सख्ती नहीं होगी, तब तक बच्चों का भविष्य खतरे में रहेगा। हमने पहली बार देखा कि सरकार ने इतना तेज़ एक्शन लिया है। अब भरोसा हो रहा है कि नकल माफिया की कमर टूटेगी।

यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षा पेपर लीक घोटाले ने पूरे उत्तराखंड को हिलाकर रख दिया था। परीक्षा में धांधली कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले नकल माफियाओं के खिलाफ राज्य सरकार लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। अब तक कई आरोपियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चल चुका है।

सरकार का रुख स्पष्ट है…जो युवा मेहनत कर रहे हैं, उनका हक कोई नहीं छीन सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here