देहरादून – उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने पुलिस अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने सत्र के दौरान बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं के लिए विशेष एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए। उनका कहना है कि जिन रूट से छात्र परीक्षा देने जाएंगे, उन रूट पर विशेष सुरक्षा और सुविधा की व्यवस्था की जाए, ताकि छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी बताया कि इस बार बजट पेपरलेस होगा, हालांकि पूरी तरह से पेपरलेस नहीं होगा। सत्र के दौरान विधायकों को टैबलेट दिए जाएंगे, जिनके जरिए वे सारी कार्रवाई और जानकारी प्राप्त करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष ने यह सुनिश्चित करने के लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को निर्देशित किया कि सत्र के दौरान कोई भी अधिकारी मोबाइल का इस्तेमाल न करे। इस संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
18 फरवरी को सुबह 10:15 बजे विधानसभा के ई प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। इस कार्यक्रम में सभी विधायकों को टैबलेट दिए जाएंगे।
विधानसभा अध्यक्ष ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों की भी बात की, ताकि सत्र के दौरान किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।
#UttarakhandBudgetSession #Vidhansabha #Budget2025 #PaperlessBudget #SecurityArrangements #RituKhanduri #ExamAdvisory #ChiefMinister #DigitalAssembly #MobileFreeSession #TabForMLAs