ऋषिकेश : बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और पूजा हेगड़े बीते शुक्रवार, 21 मार्च को उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे। दोनों सितारे अपने परिवार के साथ परमार्थ निकेतन पहुंचे और वहां गंगा की दिव्य आरती में भाग लिया। इस दौरान दोनों ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती के मार्गदर्शन में किए जा रहे आध्यात्मिक, सामाजिक और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों की सराहना की।
परमार्थ निकेतन में पहुंचने के बाद, वरुण धवन और पूजा हेगड़े ने रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पूजा-अर्चना के बाद, दोनों सितारे परमार्थ निकेतन के बच्चों के साथ समय बिताए और वहां के कार्यों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए वरुण धवन ने कहा, “मेरा यह सौभाग्य है कि मैं यहां आप सबके बीच हूं. बहुत अच्छा लग रहा है। मैं बहुत पहले एक फिल्म की थी, जिसका नाम था ‘भेड़िया’, उसमें एक लाइन है, ‘प्रकृति है तो प्रगति है’, जो मैं आज कहना चाहूंगा। मैं अपने दोस्त अमन से यही कह रहा था कि अब पेड़-पौधे नहीं दिख रहे हैं। जब हम छोटे थे तो बहुत खुला हुआ लगता था, लेकिन अब सब कुछ बंधा हुआ सा लगता है।”
उन्होंने आगे कहा, “यह प्लान नहीं था, लेकिन हम यहां आए और प्रकृति, नदियों और वन के बारे में बात की। आज हम शिवजी के चौखठ पर बैठे हैं और मां गंगे आशीर्वाद दे रही हैं, जो चीज़ मैं ढूंढ़ रहा था, वो कहीं न कहीं आज मुझे मिल गई। थैंक्यू।”
इस मौके पर पूजा हेगड़े ने भी अपनी खुशियों का इज़हार करते हुए, इस धार्मिक और आध्यात्मिक अनुभव को खास बताया। दोनों सितारों की इस यात्रा ने पर्यावरण संरक्षण और आध्यात्मिकता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा दिया।