BJP Victory उत्तराखंड पंचायत चुनाव में भाजपा का परचम, 200 से ज्यादा सीटों पर दर्ज की जीत!

BJP Victory : उत्तराखंड में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत मिली है। दरअसल 358 में से भाजपा और समर्थित उम्मीदवारों ने 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की है।

उत्तराखंड में हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। जिला पंचायत की कुल 358 सीटों में से 200 से अधिक सीटों पर भाजपा और उसके समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस समर्थित 83 उम्मीदवारों को भी सफलता मिली है।

कई निर्दलीय विजेता प्रत्याशियों ने भी खुलकर भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है, जिससे यह साफ है कि पंचायत स्तर पर भाजपा का दबदबा और मजबूत हुआ है। ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत – तीनों स्तरों पर जनता ने भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को भारी समर्थन दिया।

भाजपा को मिली जीत के प्रमुख कारण:

  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की रोजगार और स्वरोजगार योजनाओं को जनता का समर्थन।

  • पर्वतीय क्षेत्रों में होमस्टे योजना और महिला सशक्तिकरण के प्रभावी प्रयास।

  • भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख और पारदर्शी प्रशासन।

  • चारधाम यात्रा का सफल संचालन और तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा।

राजनीतिक दलों की भूमिका और भाजपा की स्थिति

हालांकि पंचायत चुनावों में राजनीतिक दल सीधे तौर पर हिस्सा नहीं लेते और उम्मीदवार स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ते हैं, फिर भी दल अपने समर्थकों को मैदान में उतारते हैं।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी ने परिवारवाद को दरकिनार रखते हुए योग्य और निष्ठावान प्रत्याशियों को ही समर्थन दिया।

यह भी पढ़े 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here