रंग में पड़ा भंग, जब पर्दाफाश से पहले पर्दाफाड़ कर खाने पर टूट पड़ी जनता

khanduduदेहरादून: रायपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भाजपा की पर्दाफाश यात्रा के दौरान उस वक्त रंग में भंग पड़ गया जब पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद बीसी खंडूड़ी जैसे  ही जनता को संबोधित करने डायस पर चढ़े ही थे और कुछ ही शब्द उनके मुंह से निकले थे कि अचानक से वहां बैठी भीड़ खाने की तरफ लपक पड़ी। जनरल साहब के साथ ही आयोजक भी हैरान हो गए कि ये हो क्या गया। जनरल साहब मंच से सरकार का पर्दाफाश करते कि इससे पहले ही यात्रा में आए कार्यकर्ता और जनता पर्दाफाड़ कर खाने की ओर टूट पड़ी। इतना होना क्या था कि जनरल साहब को भी ये देखकर गुस्सा आ गया। नाराज हुए जनरल बी सी खंडूरी ने संबोधन समाप्ति की घोषणा के साथ ही माइक छोड़ दिया और वापस अपनी जगह पर बैठ गए, हालांकि इस बारे में सवाल पूछे जाने पर वो केवल इतना ही कहते दिखे कि या तो ये उनकी गलती होगी या फिर मेरी गलती, लेकिन ये हाल देकर आयोजकों के पसीने भी छूट गए कि आखिर ये हो क्या गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here