उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 64 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के बाद पार्टी में भीषण बगावत से जूझ रही भातीय जनता पार्टी अब अपनी दूसरी सूची भी जारी कर दी है।
हल्द्वानी से जोगेन्द्र रौतेला को मिला टिकट, भीमताल से गोविन्द बिष्ट को मिला टिकट, रामनगर से दीवान सिंह बिष्ट को मिला टिकट, धर्मपुर से विनोद चमोली को मिला टिकट, विकासनगर से मुन्ना सिंह चौहान को मिला टिकट, चकराता से मधु चौहान को मिला टिकट।