हरिद्वार: प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के सामने आपस में भिड़े भाजपा कार्यकर्ता, जमकर चले लात-घूंसे

bjpविजन 2020 न्यूज:  मिशन 2017 की तैयारियों में जुटी भाजपा में सबकुछ सही नहीं चल रहा है। भले ही भाजपा  पार्टी की एकजुटता की बात करे लेकिन हकीकत इसके उलट है, पार्टी कई गुटों में बटी है और इससे अब आला नेता भी इंकार नही कर सकते। भाजपा में दरार उस समय देखने को मिली जब बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक मदन कौशिक के समर्थक आपस में भिड़ गए। पार्टी कार्यालय में ही दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले। लड़ाई सिर्फ इस बात पर हो गई कि कौन गुट प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट से पहले मिलेगा। दोनों ही गुट अजय भट्ट से पहले मिलना चाहता था। इसके बाद हालत यह हो गई कि अध्यक्ष के सामने ही दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। बीजेपी के कार्यकर्ता ऐसे भिड़े कि खुद अजय भट्ट को ही बीच-बचाव करना पड़ा। आपस में भिड़े इन नेताओं में कई पार्टी के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भी हैं। इस घटना को लेकर जब बीजेपी अध्यक्ष और दूसरे पदाधिकारियों से पूछा गया, तो उनसे कुछ भी कहते नहीं बना और वे सबकुछ ठीक होने की बात कहते रहे। अब कार्यकर्ताओं की ऐसी हरकत देखकर कहते भी तो भला क्या, खैर अब बड़ा सवाल ये उठता है कि अगर पार्टी इस तरह से गुटों में बंटी रहेगी तो मिशन 2017 का क्या होगा ? पार्टी में ऐसी गुटबाजी के चलते क्या मिशन 2017 फतेह कर पाएगी भाजपा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here