Home राज्य उत्तराखण्ड नैनीताल-लालकुआं राजमार्ग पर खड़े डंपर से बाइक की टक्कर, दोनों युवक गंभीर...

नैनीताल-लालकुआं राजमार्ग पर खड़े डंपर से बाइक की टक्कर, दोनों युवक गंभीर घायल…

नैनीताल/हल्द्वानी – शहर में सड़क हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात नैनीताल-लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौला बाईपास के पास खड़े डंपर से एक बाइक सवार टकरा गया। इस हादसे में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने सूचना मिलते ही दोनों घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

मामला गौलापार बाईपास रोड का है, जहां आंवला गेट चौकी के पास एक डंपर गौला से रेत-बजरी लेकर आ रहा था। डंपर खराब हो जाने के कारण वह सड़क के बीचो-बीच खड़ा था। अंधेरे में बाइक सवारों को डंपर नजर नहीं आया और वे सीधे डंपर से टकरा गए। हादसे में दोनों बुलेट सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस और पुलिस को दी। हालांकि, एंबुलेंस के आने में देरी होने पर पुलिस ने अपनी गाड़ी से घायल युवकों को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। दोनों युवक लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ गांव के रहने वाले हैं। घायल युवकों के नाम राजवर्धन और किरण जोशी बताए जा रहे हैं, जो करीब 20 साल के हैं।

बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर थी, इसलिए उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि जैसे ही परिवार वालों से तहरीर मिलेगी, डंपर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

#RoadAccident #Haldwani #DumpTruckCrash #BikeAccident #GolaBypass #PoliceAction #Injured #LawEnforcement #NainitalLalkuanHighway

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here