देहरादून – कल देर रात्रि देहरादून के मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास दो गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई, जिसके परिणामस्वरूप चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही थाना नेहरू कॉलोनी के थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी जोगीवाला मय फोर्स मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्तियों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
घटना के बारे में जानकारी मिली कि एक बाइक सवार माजरी मोहकमपुर से सर्विस लेन होते हुए रिस्पना की ओर आ रहा था। जैसे ही वह हाईवे पर आया, तभी एक कार जो मोहकमपुर फ्लाईओवर से उतर रही थी, बाइक से टकरा गई और अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार और कार में सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस द्वारा मौके पर राहत कार्य शुरू किया गया। घायल बाइक सवार को 108 एंबुलेंस के जरिए कैलाश अस्पताल भेजा गया, और तीनों कार सवारों को राहगीरों की मदद से कार से बाहर निकाला गया और उन्हें भी कैलाश अस्पताल भेजा गया।
घायल व्यक्तियों के नाम
1. किरन मंगर (मोटरसाइकिल सवार) – निवासी शिवनगर, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून
2. क्षितिज रावत (कार सवार) – निवासी नकरौंदा, हर्रावाला, थाना डोईवाला, देहरादून
3. महेश पाल (कार सवार) – निवासी मियांवाला, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून
4. सौरव यादव (कार सवार) – निवासी शिवपुरम कॉलोनी, हरावाला, देहरादून
#DehradunAccident #DehradunNews #RoadAccident #Dehradun #CarBikeCollision #DehradunPolice #DehradunNewsUpdate #DehradunHospitals #DehradunCrime #MishapInDehradun