Bigg Boss के घर से ज्योति को क्यों कहना पड़ा टाटा, सपना रहीं सेफ, जानें !

बिग बॉस 11 के वीकएंड के वार में सलमान खान ने एक और एलिमिनेशन किया. इस बार विकास गुप्ता, सपना चौधरी, शिल्पा शिंदे, ढिंचैक पूजा और ज्योति कुमारी नोमिनेटेड थे. जिनमें से ज्योति कुमारी को घर से एलिमिनेट कर दिया गया क्योंकि उनके पास सबसे कम वोट थे.

कैसे आई थी ज्योति बिग बॉस में?
बिहार की ज्योति कुमारी सुर्खियों में इसलिए थीं क्योंकि उन्होंने 10वीं और 12वीं में टॉप किया था. उनके बारे में हमेशा कोई ना कोई खबर आती रही जिसके लिए कलर्स चैनल ने उन्हें बिग बॉस के लिए अप्रोच किया.

घर में सबसे कम उम्र की होने पे किसी ने ज्यादा प्रॉयरिटी नहीं दी और उन्हें कुछ करने का मौका भी कम मिला. बिग बॉस में रहने के लिए दर्शकों ने उन्हें लायक नहीं समझा और वोट नहीं दिए.

जब सलमान खान ने ज्योति से पूछा कि घर में कौन आगे तक जाएगा तो इस पर ज्योति का जवाब था कि हिना, शिल्पा और हितेन इस शो में आगे तक जाएंगे. क्योंकि इन्हें ही जनता का प्यार आगे तक मिल सकेगा. ज्योति ने ये भी बताया कि उन्हे यकीन नहीं हो रहा कि जनता ने उन्हें वोट नहीं दिये जबकि घर में सभी ये मान रहे थे कि इस बार लव बाहर हो जायेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here