टिहरी गढ़वाल/देवप्रयाग – पुलिस ने ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात में बढ़ती दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। एक नवंबर से, देवप्रयाग और ऋषिकेश के बीच रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
एसओ महिपाल सिंह रावत ने बताया कि इस मार्ग पर रात में अक्सर छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं। एसपी टिहरी के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है, ताकि स्थानीय लोगों और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रतिबंध का असर केवल सामान्य वाहनों पर होगा, आपातकालीन सेवाओं को इससे छूट दी गई है। यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए लिया गया है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की घटनाओं में कमी लाई जा सके।
#Police #Decision #RoadSafety #Rishikesh #Badrinath #Highway #Night #Vehicle #Ban #EmergencyServices #Exempt #RoadAccident #Prevention #DevprayagRishikesh #Route #TrafficRestrictions #Local #SafetyMeasures #Uttarakhand