रुड़की : उत्तराखंड के रुड़की में गंगनहर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पुलिस ने रामपुर स्थित होटल राजमहल में देर रात छापेमारी कर कसीनो के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया।
इस कार्रवाई में 8 महिलाएं और 24 पुरुष हिरासत में लिए गए हैं। पुलिस की रातभर की सघन रेड के बाद आज होटल को सील करने की कार्यवाही की गई है।
गंगनहर कोतवाली पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह छापा मारा, जिसमें कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। इस रेड से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।