हरिद्वार पुलिस में बड़े बदलाव, एसएसपी ने 11 एसएसआई, 25 दरोगा और 8 निरीक्षकों का किया ट्रांसफर….

हरिद्वार : एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जनपद में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए 11 एसएसआई, 25 दरोगाओं और 8 निरीक्षकों का ट्रांसफर किया है। यह ट्रांसफर तबादला कई थानों और चौकियों में अधिकारियों की तैनाती में बदलाव के रूप में किया गया है। इस बदलाव का उद्देश्य पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाना है।

देर रात एसएसपी ने ट्रांसफर की लिस्ट जारी की, जिसमें कई महत्वपूर्ण नाम शामिल हैं। रितेश शाह को हरिद्वार कोतवाली प्रभारी, मनोज नौटियाल को पथरी थाना अध्यक्ष और अमरजीत सिंह को गंगनहर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा पुलिस लाइन से धर्मेंद्र राठी को भगवानपुर थाने का एसएसआई नियुक्त किया गया है।

transfers of SSI and Sub Inspectors

चौंकाने वाली बात यह है कि कई दारोगाओं को पहली बार एसएसआई पद पर प्रमोशन मिला है। इसके अलावा, कुछ थानों में इंस्पेक्टर की तैनाती के चलते एसएसआई को तैनात नहीं किया गया है, जैसे कि झबरेड़ा और कनखल थाने। वहीं, पथरी और कलियर थानों में पहली बार एसएसआई को तैनात किया गया है।

transfers of SSI and Sub Inspectors

संजीत कंडारी को खड़खड़ी चौकी से हरकी पौड़ी चौकी प्रभारी बनाया गया है, जबकि हरिद्वार कोतवाली में तैनात सतेंद्र भंडारी को खड़खड़ी चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। लक्सर मेन बाजार चौकी प्रभारी नवीन चौहान को भिक्कमपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है और हरकी पौड़ी चौकी प्रभारी प्रदीप चौहान को एसआईएस शाखा में नवीन तैनाती मिली है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here