नैनीताल/हल्द्वानी – उत्तराखंड में रिश्वतलेने वालों के खिलाफ लगातार विजिलेंस की कार्रवाई के बाद भी कुछ भ्रष्ट्र अधिकारी सही नहीं हो रहे हैं और लगातार रिश्वत लेने का काम कर रही है।
आज फिर विजिलेंस ने सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग, हल्द्वानी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सहायक अभियंता दुर्गेश पंत लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी जनपद नैनीताल ₹10000 की रिश्वत लेते पकड़े गए हैं। शिकायतकर्ता ठेकेदार ने विजिलेंस पर शिकायत की थी, कि उसके द्वारा विद्युत यांत्रिक खंड, सार्वजनिक निर्माण विभाग भीमताल में कोटेशन कार्यदेश के आधार पर 3,00,000 का कार्य उच्च न्यायालय आवासीय परिसर में किया गया था। जिसके भुगतान के एवज में सहायक अभियंता दुर्गेश पंत रिश्वत की मांग कर रहा है।
इसके बाद विजिलेंस की टीम ने आज सहायक अभियंता दुर्गेश पंत को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए हल्द्वानी तिकोनिया स्थित अधीक्षण अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग हल्द्वानी के कार्यालय परिसर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी उपरांत विजिलेंस हल्द्वानी की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल-अचल संपत्तियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।