खुशशबरी, अगस्त से मिलने लगेगा भोजना माताओं को बढ़ा मानदेय

cm rawatविज़न 2020 न्यूज: प्रदेश सरकार ने भोजना माताओं को नई सौगात दी है। भोजन माताओं के मानदेय में पांच सौ रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। एक अगस्त से भोजन माताओं को बढ़ा हुआ मानदेय़ मिलने लगेगा, इसके लिए शासन की ओर धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। आपको बता दे कि प्रदेश के प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूलों में 28016 भोजन माताएं कार्यरत हैं। इन्हें अब तक 1500 रुपये मानदेय मिलता रहा है, जिसे बढ़ाकर अब 2000 रुपये कर दिया गया है। बता दे कि भोजना माताएं लंबे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रही। राज्य परियोजना निदेशक एसएसए रंजना ने कहा कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं राजकीय सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में कार्यरत भोजन माताओं को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए जल्द ही जनपदों को धनराशि अवमुक्त की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here