विजन 2020 न्यूज: देश में बेरोजगारी आज किस हद तक बढ़ गयी है इसका जीता जागता सबूत देखने को मिला कानपुर नगर निगम में, जहां सफाई कर्मियों के लिए 3275 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए 5 लाख आवेदन आ चुके हैं। दिलचस्प बात ये है कि आवेदकों में स्नातक, स्नातकोत्तर युवक भी शामिल हैं जबकि इस पद के लिये शिक्षित होना जरूरी नहीं है। इतना ही नहीं इनमें से कई आवेदकों ने कंप्यूटर के साथ-साथ पीएचडी भी कर रखी है। ख़ैर, इस पूरे मसले को गंभीर रूप से देखने की ज़रूरत है। सरकार को समझना चाहिए कि देश में अभी भी कितने ऐसे बेरोजगार युवा हैं, जो नौकरी के लिए कहीं भी अप्लाई कर रहे हैं।
Home राज्य उत्तर प्रदेश बेरोजगारी का सच : पीएचडी, पोस्ट ग्रेजुएट और ग्रेजुएट डिग्रीधारी स्वीपर बनने...