Badrinath Highway: बद्रीनाथ हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा, सेना के जवान बाल-बाल बचे
Chamoli: बद्रीनाथ हाइवे पर मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सेना के 31 जवानों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में कुछ जवानों को हल्की चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायल जवानों को उपचार के लिए कर्णप्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस जोशीमठ से रायवाला की ओर जा रही थी।