बाएं हाथ में ही क्यों पहनी जाती हैं घड़ी? जानिए कारण

0
1371
wachविजन 2020 न्यूज: अगर आप भी घड़ी पहनने का शौक रखते है और अपनी घड़ी के बारे में हर एक जानकारी रखते हैं तो ये बहुत अच्छी बात है। पर क्या आपने कभी सोचा है कि बाएं हाथ में ही घड़ी क्यों पहनी जाती है। चलिए हम आपको बताते हैं क्यों पहनी जाती है बाएं हाथ में घड़ी। बाएं हाथ में घड़ी बांधने की मुख्य वजह ये है कि दाएं हाथ से अधिक काम करना पड़ता है, जब आपका दायां हाथ काम में व्यस्त है, बाएं हाथ में इसी दौरान समय देखना आपको बेहद आसान होता है और काम भी दाएं हाथ से चलता रहता है। बाएं हाथ में घड़ी बांधना इतना कॉमन है कि घड़ियां भी इसी हिसाब से बनाई जाने लगीं। दाएं हाथ से अन्य काम करने के चलते आपकी घड़ी भी सुरक्षित रहती है। इसके गंदे होने, स्क्रेच लगने और काम की जगह जैसे टेबल पर टकराने की संभावना भी कम होती है। इसलिए बाएं हाथ में घड़ी पहनी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here