

रजत जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। दो दिवसीय सत्र की कार्रवाई को बढ़ाकर तीन दिन किया गया। तीन दिनों तक चला विशेष सत्र हंगामेदार रहा।
विधानसभा की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
विधानसभा का विशेष सत्र तीन दिनों तक चलने के बाद अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ये सत्र हंगामेदार रहा जिसमें कमीशनखोरी, पलायन, गैरसैंण जैसे मुद्दों पर जमकर बहस हुई। इस दौरान पहाड़ मैदान को लेकर भी पक्ष विपक्ष में बहस देखने को मिली।
20 घंटे 23 मिनट चला विशेष सत्र
तीन दिवसीय विशेष सत्र के दौरान कुल 20 घंटे 23 मिनट तक सदन की कार्रवाई चली। बता दें कि विशेष सत्र के दौरान इन 25 सालों में हासिल की गई उपलब्धियों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही विशेष सत्र में भविष्य के रोड मैप को लेकर भी चर्चा की गई। इसके अलावा उत्तराखंड की स्थाई राजधानी, मूल निवास समय तमाम महत्वपूर्ण विषयों को लेकर भी इस सत्र में चर्चा की गई।



