विज़न 2020 न्यूज: गुरुकुल की नाबालिग छात्रा से यौन दुराचार के आरोप में सेंट्रल जेल जोधपुर में बंद आसाराम को आज तीन साल पूरे हो गए। जमानत की आस में आसाराम दिन ब दिन शारीरिक रूप से कमजोर होता जा रहा है। बताया जा रहा है कि आसाराम इन तीनों सालों में बिल्कुल बदल गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आसाराम जब तीन साल पहले सेंट्रल जेल में आया था, तब तरो-ताजा था, खुद दौडऩे जैसी स्थिति में था, अब हालात यह है कि वह बिन सहारे चल भी नहीं सकता। उसका पूरा दिन कुर्सी पर बितता है।अब उसका पूरा ध्यान जमानत की आस पर रहता है। वह पूरे दिन यहीं सोचता है कि वह कब जेल से बाहर आएगा।आपको बता दें कि गत दिनों आसाराम न्यायालय में यह कह भी चुका है कि अब जेल में उसका एक-एक दिन निकालना मुश्किल है। गौरतलब है कि आसाराम को तीन साल पहले नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जेल भेजा गया था। नाबालिग छात्रा के अलावा उस पर कई महिलाओं ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था।