Aree Wahh…छोटे से जीरे के कई फायदे …जाने

cumin-jeera-for-skin-hair-and-health

नई दिल्ली: क्या आप सचमुच वजन कम करना चाहते हैं?, क्‍या वजन कम करने के आपकी सारी कोशिशें नाकाम हो रही हैं? अगर हां, तो आज हम आपको एक छोटा सा नुस्खा बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से 15 किलो वजन कम कर सकते हैं.

बैली फैट ही नहीं पूरी बॉडी का वजन कम करने में कारगर जीरा
क्यूमिन सीड्स यानि जीरा तो हर रसोईघर में मौजूद होता है. ये जीरा ना सिर्फ आपके खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए काम आता है बल्कि आपका वजन भी कम कर सकता है. जी हां, सिर्फ 20 दिनों में आप रोजाना जीरे के सेवन से आसानी से वजन कम कर सकते हैं. इतना ही नहीं, रोजाना जीरे के सेवन से ना सिर्फ 15 किलो बैली फैट कम हो सकता है बल्कि आपकी पूरी बॉडी का वजन कम हो सकता है.

क्या कहती है जीरे पर हुई रिसर्च
एक रिसर्च में पाया गया कि वजन कम करने में जीरा बहुत कारगर है. 88 मोटी महिलाओं पर की गई रिसर्च से ये पाया गया कि वजन कम करना है तो जीरे का सेवन करना चाहिए. ये ना सिर्फ एक्ट्रा कैलोरी बर्न करता है बल्कि मेटाबॉलिज्म रेट बढ़ाता है और डायजेशन ठीक करता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here