Aree Waah….चरखा के साथ महात्मा गांधी की Photo 100 सबसे प्रभावशाली तस्वीरों में शामिल..

Caption from LIFE. "At 76, the Mahatma is in good physical condition. He weighs 110 pounds, but he is not so frail as he looks."

न्यूयॉर्क: टाइम पत्रिका ने 100 सबसे प्रभावशाली तस्वीरों के अपने संकलन में चरखा के साथ महात्मा गांधी की वर्ष 1946 की एक तस्वीर को शामिल किया है.

महात्मा गांधी की इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर फोटोग्राफर मार्गरेट बौर्के-व्हाइट ने ली थी. तस्वीर में गांधी जमीन पर पतले गद्दे पर बैठकर खबर पढ़ते हुये नजर आ रहे हैं जबकि उनके आगे उनका चरखा रखा है.

यह तस्वीर भारत के नेताओं पर एक लेख के लिए ली गई थी लेकिन इसके प्रकाशित होने के दो वर्ष से पहले और गांधी की हत्या के बाद इसे श्रद्धांजलि के रूप में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था.

टाइम पत्रिका ने कहा, ‘‘बहुत जल्द ही यह अमर हो चुकी एक तस्वीर बन गई थी.’’ टाइम के संकलन में 1820 के दशक से 2015 तक की अवधि में ली गई सबसे मशहूर और इतिहास को बदलने वाली 100 तस्वीरों को शामिल किया गया है. जिस समय ये तस्वीरें ली गई थी उस समय यह लोगों के मन में रच-बस गई थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here