App के जरिए सीएम त्रिवेंद्र रावत से करें अपनी शिकायत!

0
962
बड़ी खबर : जनता से बेतहर संवाद ओर उनकी समस्या सुनने के लिए सीएम त्रिवेद सिंह रावत ने Trivendra Singh Rawat App लॉन्च किया है, इस App के जरिए आम जनता सीएम तक सीधी अपनी शिकयत पहुचा सकेगी। साथ ही App के जरिये जनता समाधान पोटेल पर भी शिकयत ओर सुझाव दर्ज करा सकती है। एप में सभी जिले के जिलो के  अधिकारीयो ओर एसएसपी के नंबर मौजूद रहेंगे…
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम से लॉन्च हुआ यह ऐप अब जनता को सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ उनकी शिकायतों को भी सुनेगा। मुख्यमंत्री कार्यालय अब इस ऐप के द्वारा सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश के हर कौने में बैठे उत्तराखंडी अपनी शिकायतें और समस्याओं को दर्ज करा सकते है। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक सरकार चाहती है कि डिजिटल के जमाने में वे जनाता से सीधा संवाद रखें इसीलिए इस ऐप को लॉन्च किया गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि इस ऐप को तमाम अधिकारी भी अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड करेंगे। जिसके माध्यम से अधिकारियों को भी यह पता लगता रहेगा कि सरकार क्या कर रही है और किस तरह की दिक्कतें आम जनता को आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here