उधम सिंह नगर – नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) टीम ने उधम सिंह नगर के किच्छा थाना क्षेत्र से एक स्मैक तस्कर को अरेस्ट किया है। आरोपी के पास से 323 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 90 लाख रुपए आंकी जा रही है।
90 लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर अरेस्ट
एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि कल देर शाम को एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स की टीम किच्छा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ कार्यवाही करते हुए दरऊ रोड पर मोक्ष द्वार पुराना ईट भट्टा के सामने से एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है। आरोपी की पहचान हामीद रजा (58) पुत्र अहमद रजा निवासी बरेली के रूप में हुई है। ANTF की टीम ने आरोपी के पास से करीब 323 ग्राम स्मैक बरामद की है।
UP से लाकर उधमसिंह नगर में करता था सप्लाई
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बरामद की गयी स्मैक को बरेली से लेकर आया था। जिसको आज रुद्रपुर में बेचने जा रहा था। ANTF की टीम को पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है। जिसके खिलाफ पुलिस एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। बता दे आरोपी हामीद तस्करी के धन्धे में पीछे दो सालों से था। पुलिस के अनुसार आरोपी बरेली या मीरगंज से स्मैक लेकर रुद्रपुर, सितारगंज, किच्छा छेत्र में अपने फिक्स एजेंटों को सप्लाई कर रहा था।