उत्तराखंड में बहुचर्चित अंकिता भंडारी मर्डर केस एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है। हाल ही में सामने आए एक्ट्रेस उर्मिला सनावर के एका-एक वीडियो ने उत्तराखंड के सियासी गलियारों में सनसनी मचा दी है। उर्मिला सनावर ने अपने वीडियो में अंकिता भंडारी मर्डर केस में एक कथित वीआईपी का नाम उजागर करने का दावा किया है। इसके साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए वो इस मामले को लगातार हवा दे रही हैं। जिसके बाद अंकिता भंडारी की माँ सोनी देवी की भी इस मामले पर प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि अगर उर्मिला सनावर के पास मामले से जुड़े अहम् सबूत हैं तो उन्हें जल्द से जल्द अदालत के सामने पेश किया जाना चाहिए।
उर्मिला सनावर के वीडियो से भाजपा नेताओं की नीदं उड़ी
दरअसल, चर्चित एक्ट्रेस उर्मिला सनावर ने अपने निजी सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वो एक रिकॉर्डिंग को सुना कर दावा कर रही हैं कि ये रिकॉर्डिंग पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की है जिसमें वो अंकिता भंडारी केस में तथाकथित वीआईपी का नाम उजागर करने का दवा कर रहे हैं। कॉल रिकॉर्डिंग में बार-बार एक नाम गट्टू, गट्टू सामने आ रहा है। जिस पर उर्मिला सनावर ने सफाई दी है कि रिकॉर्डिंग में गट्टू भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के लिए प्रयोग किया जा रहा है।
अंकिता भंडारी मर्डर केस एक बार फिर सुर्खियों में
उर्मिला सनावर ने अंकिता भंडारी मर्डर केस में कथित वीआईपी का नाम उजागर करने का दावा किया है। जिसमें वो बता रही हैं कि बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ही इस मामले में वीआईपी हैं। जिसके लिए वीआईपी सर्विस देने का अंकिता भंडारी पर दबाव बनाया जा रहा था। इसके साथ ही वो एका-एक वीडियो जारी कर भाजपा के कई नेताओं को निशाने पर ले रही हैं। और उनसे जुड़ी रिकॉर्डिंग्स भी सार्वजनिक करने कि धमकी दे रही हैं।
अंकिता भंडारी की माँ ने सबूत कोर्ट में पेश करने की मांग की
उर्मिला सनावर के वीडियो जारी करने के बाद अंकिता भंडारी की माँ का बयान भी सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि सच्चाई सामने आनी चाहिए, इस अमानवीय अपराध में जो भी वीआईपी और अन्य लोग शामिल थे उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए। सोनी देवी ने भावुक होते हुए कहा कि उनकी बेटी पर किसी प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा गलत काम करने का दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा था। अंकिता भंडारी ने जब उनकी बात का विरोध किया तो उसकी निर्मम हत्या की गई। उन्होंने आगे कहा कि ये प्रकरण केवल उनकी बेटी तक सीमित नहीं है, बल्कि ये उत्तराखंड की हर बेटी की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर सवाल है। इसके साथ ही अंकिता की मां ने ये भी स्पष्ट किया कि भविष्य में राज्य की किसी भी बेटी के साथ इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसके लिए सभी तथ्यों और साक्ष्यों को निष्पक्ष रूप से अदालत के सामने रख कर दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।
बेटी की याद में छलका माँ का दर्द, आरोपी के लिए सख्त सजा की मांग
न्याय व्यवस्था पर भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि अदालत से उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक बार फिर भावनात्मक मोड़ सामने आया है। भावुक होते हुए अंकिता की मां सोनी देवी ने कहा कि जिस तरह उनकी बेटी अंकिता को रिसॉर्ट में हो रही संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी थी और उसने उन्हें सार्वजनिक करने की बात कही थी, जिसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। इसके आलावा, उन्होंने आशंका जताई कि कहीं उर्मिला के साथ भी इसी तरह की कोई अनहोनी न हो जाए। इसलिए, उन्होंने उर्मिला की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाने की मांग भी की है। साथ ही सोनी देवी ने बेटी के चले जाने का दर्द बयां करते हुए कहा कि जब से उनकी बेटी इस दुनिया से गई है, तब से वो एक पल के लिए भी चैन की नींद नहीं सो पाई हैं।


