केदारनाथ धाम में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत, शव को हेलीकॉप्टर से लाया गया ऊखीमठ।

रुद्रप्रयाग – केदारनाथ धाम में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के एक कर्मचारी, गिरिजा शंकर शुक्ला (55) की आकस्मिक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गिरिजा शंकर को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनकी धाम में ही मृत्यु हो गई। प्रशासन ने शव को हेलीकॉप्टर से ऊखीमठ लाया और रुद्रप्रयाग में पोस्टमॉर्टम के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया।

गिरिजा शंकर शुक्ला कुणजेठी कालीमठ के निवासी थे और वे शीतकालीन केदारनाथ यात्रा के दौरान मंदिर समिति की ओर से सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात थे। मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद वे पूरी तरह से बेहोश हो गए। इलाज के लिए उन्हें तत्काल अस्पताल भेजने की कोशिश की गई, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।

बीकेटीसी (बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति) के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने इस दुखद घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्ला के आकस्मिक निधन पर बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया है।

गिरिजा शंकर शुक्ला के परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हुए अधिकारियों ने उनकी सेवाओं के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक घाट कालीमठ में किया गया।

#Rudraprayag #Kedarnath #BadriKedarTempleCommittee #SuddenDeath #SecurityDuty #Condolences #Uttarakhand #GirishShankarShukla #HelicopterRescue #UttarakhandNews #WinterKedarnathYatra

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here