ऋषिकेश में अमीन की हत्या करने वाला गिरफ्तार, चप्पल बनी सुराग…

ऋषिकेश: चंद्रभागा नदी के किनारे हुई अमीन कमलेश्वर भट्ट की सनसनीखेज हत्या का खुलासा हो गया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी विकास उर्फ विको को गिरफ्तार कर लिया है, जो मूल रूप से नेपाल का निवासी है और फिलहाल ढालवाला में रह रहा था।

हत्या की कहानी:
टिहरी एसएसपी आयुष अग्रवाल ने जानकारी दी कि आरोपी विकास और मृतक कमलेश्वर भट्ट के बीच ढालवाला बाजार में मुलाकात हुई थी। इसके बाद विकास उसे शराब पिलाने के बहाने चंद्रभागा नदी किनारे ले गया। शराब पीने के दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर विकास ने नदी में पड़े पत्थरों से उस पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

चप्पल बनी सबूत:
हत्या के बाद पुलिस ने जब इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली, तो एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया जो दोनों पैरों में अलग-अलग चप्पल पहने था। पुलिस को शक हुआ कि एक चप्पल मृतक की हो सकती है। इसी अहम सुराग के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और नेपाल भागने की कोशिश कर रहे विकास को धर दबोचा।

#RishikeshMurder #AmeenKilling #StoneAttack #ChappalClue #NepalAccusedArrested

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here