अल्मोड़ा पालिका पर करोड़ों की देनदारी

0
1003

almodaविज़न 2020 न्यूज: कुमाऊं क्षेत्र की पुरानी पालिकाओं में शुमार अल्मोड़ा की पालिका की आर्थिक दशा सुधरने के बजाय खराब होते जा रही है। अल्मोड़ा पालिका करीब एक दशक से गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रही है। इसकी देनदारी ही बढ़कर लगभग 22.43 करोड़ हो गई है। बेहद तंगी में नये विकास कार्य तो दूर, पेंशन व वेतन के लिए भी मुश्किल खड़ी हो रही है। पालिका के आंकड़े के मुताबिक पिछले करीब तीन साल में ही 14 करोड़ रुपये की देनदारी बढ़कर 22 करोड़ से अधिक हो चुकी है। बस किसी तरह सुधार, मरम्मत व जरूरी काम ही पालिका करा पा रही हैं। हालांकि पालिका अध्यक्ष का कहना है कि पालिका को संकट से उभारने का हर स्तर पर प्रयास चल रहा है और जल्द ही सेवानिवृत्त कर्मियों के देयकों के भुगतान में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।पालिका की देनदारी स्थिति- कर्मचारियों की देनदारी – 14.20 करोड़ रुपये, शासकीय अनुदानों की देनदारियां – 7.87 करोड़ रुपये,  बैंक ऋण – 3 लाख रुपये, सर्विस टैक्स – 15.27 लाख रुपये और अन्य विविध देनदारियां – 16.88 लाख रुपये है।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here